राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेगा ढिबर पिपरा का शांतनु
राजस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया चौथा स्थान
राजस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया चौथा स्थान
अंबा. कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के ढिबर पिपरा गांव निवासी बबन कुमार सिंह का पुत्र शांतनु राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेगा. शांतनु का चयन राज्य स्तर पर किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन दो से छह दिसंबर तक ओडिशा के संबलपुर में किया जाना है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शांतनु को प्रतिभागी के रूप में चयन किये जाने पर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण में हर्ष है. शांतनु इससे पहले पूर्णिया में आयोजित 17 वां राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया था. शांतनु के पिता ने बताया कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय, बारुण का छात्र रहा है. वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रहा है. इसके साथ ही उसकी रुचि बचपन से ही साइकिलिंग के क्षेत्र में है. मां बेबी सिंह ने बताया कि शांतनु में साइकिलिंग के क्षेत्र में बेहतर कामयाबी हासिल कर हम सभी का नाम रोशन किया है. इस क्षेत्र में आने में उसे कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पर उसने हिम्मत नहीं हारी और निरंतर आगे बढ़ रहा है.जिले में साइकिलिंग के कोच नहीं होने से प्रशिक्षण का रहा है अभाव
शांतनु के पिता ने बताया कि औरंगाबाद जिले में साइकिलिंग के लिए कोई कोच या कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण शांतनु पहले से साइकिलिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं किया था. प्रशिक्षण का अभाव रहने के कारण उसे कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. परंतु लक्ष्य साइकलिंग चैंपियनशिप बनने का है. बेटे के लक्ष्य को देखते हुए उसने गूगल से नंबर निकाल कर इस गेम के स्टेट हेड से बात की और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा. बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अधिकतर प्रतिभागी गुवाहाटी से ट्रेनिंग लेकर आये थे, परंतु प्रैक्टिस कर ही शांतनु ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया था. ग्रामीणों ने कहा कि शांतनु ने गांव ही नहीं बल्कि प्रखंड और जिले का भी नाम रौशन किया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि अब बिहार का नाम भी रौशन करेगा. बताया कि उनका बेटा नेशनल लेवल के चैंपियनशिप में भाग लेगा, जो बड़े गर्व की बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
