नौजवानों को सही रास्ता दिखायेगी शहीद भगत सिंह का विचार
शहीद-ए-आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान के तत्वावधान में एक शिक्षण संस्थान प्रांगण में संस्थान के सदस्यों
दाउदनगर. शहीद-ए-आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान के तत्वावधान में एक शिक्षण संस्थान प्रांगण में संस्थान के सदस्यों, स्थानीय लोगों, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके चित्र पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित की. स्मृति-सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि हमें भगत सिंह के विचारों में वह ताकत दिखती है जो आज की तारीख में उपभोक्तावाद, पाखंडवाद व स्वार्थवाद की दलदल में फंसे हुए नौजवानों को सही रास्ता दिखला सकती है तथा उनकी ऊर्जा को राष्ट्रनिर्माण की ओर मोड़ सकती है. अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम संस्थान के लोग इनके विचारों को जन- जन तक विशेष कर सभी युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए बहुत जल्द हीं संस्थान पुस्तकालय खुलेगा तथा भविष्य में भगत सिंह से संबंधित लेखन एवं वाचन को प्रोत्साहित करेगा. सभा को पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, महिला नेत्री मीना सिंह, अरविंदो मिशन स्कूल की शिक्षिका सिंपी सिन्हा, भाकपा (माले) के नगर सचिव बिरजू चौधरी, गोह कॉलेज के गणित के विभागाध्यक्ष राजकमल कुमार सिंह, संस्थान के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, शिक्षक संघ (गोप गुट) मूल के जिला सचिव-अवधेश कुमार, विद्यार्थी-विवेक चन्द्र सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता रामसकल महतो, भाकपा (माले) के जिला कमेटी सदस्य एवं प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, मो कयूम अंसारी सहित अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
