शराब की कई भट्ठियां ध्वस्त
उत्पाद की छापेमारी में 12 हजार 700 किलो जावा महुआ जब्त
उत्पाद की छापेमारी में 12 हजार 700 किलो जावा महुआ जब्त अभियान में 29 लोगों की गिरफ्तारी, शराब भी जब्त प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि पूरे जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में तीन व्यक्तियों को शराब बेचने तथा 26 व्यक्तियों को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 730.80 लीटर देसी शराब एवं 0.75 लीटर विदेशी शराब तथा 12 हजार 700 किलोग्राम जावा महुआ को जब्त किया गया. एक बाइक भी जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि शराब बेचने के आरोप में नगर थाना क्षेत्र के विराटपूर मुहल्ला चौधरी गली से दो व्यक्तियों को देसी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट से एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. रफीगंज में देसी शराब के साथ एक बाइक जब्त की गयी. साथ ही शराब के सेवन करने के आरोप में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त नरारीकला थाना अंतर्गत शेखपुरा सोन दियारा, मेह सोन दियारा, गोपी बिगहा सोन दियरा व नरारीकल सोन दियरा में ड्रोन के माध्यम से छापेमारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
