दावा-आपत्तियों का समय सीमा के अंदर करें निबटारा : डीएम

दिये निर्देश. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ प्रक्रिया की हुई समीक्षा

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 11, 2025 7:04 PM

दिये निर्देश. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ प्रक्रिया की हुई समीक्षा औरंगाबाद शहर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची से संबंधित दावा एवं आपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दावा-आपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी ईआरओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड-निर्वाचन क्षेत्र में निर्धारित अवधि के भीतर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधन संबंधित सभी प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का समयबद्ध और नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं समयसीमा के अनुरूप ससमय पूर्ण होना चाहिए, ताकि एक भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे. इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) की सक्रियता एवं नियमित फील्ड भ्रमण पर विशेष जोर दिया. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर योग्य मतदाताओं के विवरण का सत्यापन किया जाये व मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की जाये. बैठक में दावा एवं आपत्ति के पंजीकरण के लिए निर्धारित तिथि एक अगस्त से एक सितंबर की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस प्रक्रिया में भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है