एसडीओ व एसडीपीओ ने किया पूजा पंडाल का निरीक्षण

दशहरा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी पूरी हो चुकी है

By SUJIT KUMAR | September 27, 2025 5:00 PM

ओबरा. दशहरा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी पूरी हो चुकी है. बैठकों के माध्यम से पूजा कमेटी के सदस्यों एवं समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों वे आम लोगों को दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है. इधर, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार राजन व एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार भी मौजूद थे. एसडीओ ने पूजा कमेटी के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी आदेशों का पालन गंभीरता से हो. श्रद्धालुओं को पंडाल में दर्शन पूजन के दौरान परेशानी न हो. डीजे पर रोक लगायी गयी है. ऐसे में इसका ख्याल रखा जाये. पंडाल में बैरिकेडिंग कराये, ताकि किसी को भी परेशानी न हो. पुरुष व महिला की अलग-अलग कतार हो. सीसीटीवी कैमरे भी लगायी जाये. इससे आम लोगों पर निगरानी रखने में सहूलियत होगी. साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाये. इधर, अधिकारियों ने मूर्ति विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा कारा बाजार के रूट का भी जायजा लिया. सीओ ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र में लगभग 42 स्थान पर मूर्ति स्थापित की जानी है. लाइसेंस निर्गत की गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र के ओबरा बाजार व डिहरा बाजार में रावण वध किया जाना है. रावण वध पूजा कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि रावण वध स्थान पर बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है