स्काउट-गाइड का मना 75वां स्थापना दिवस
स्काउट-गाइड का मना 75वां स्थापना दिवस
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी के परिसर में भारत स्काउट और गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. संस्था के झंडोत्तोलन के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार ने किया. स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रशिक्षण केंद्र में स्वच्छता कार्यक्रम किया. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्काउट गाइड ने 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने और अधिक-से-अधिक मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का संकल्प दुहराया. अपने आस-पड़ोस के साथ-साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों को जागरूक करने का संकल्प लिया. जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बच्चों को संबोधित करते हुए भारत स्काउट और गाइड के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं आज तक स्काउट गाइड कि प्रगति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि बेड़ेन पॉवेल की ओर से 1907 में स्काउट गाइड की स्थापना की गयी थी. इसके बाद से श्रीराम बाजपेई, पंडित मदन मोहन मालवीय, डॉ हृदय नाथ कुंजरू, एनी बेसेंट आदि के सहयोग से ब्वॉय स्कॉट संगठन सेवा समिति, बालचर समिति, हिंदुस्तान स्काउट संगठन आदि का संचालन प्रारंभ हुआ. तत्कालीन शिक्षा मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में इन सभी संगठनों को एकीकृत कर सात नवंबर 1950 को इसे भारत स्काउट और गाइड का नाम दिया गया और तब से विश्व संगठन के साथ संबद्ध होकर भारत स्काउट और गाइड के रूप में पूरे देश भर में इसका संचालन प्रारंभ किया गया. सभी स्काउट गाइड ने अपनी वर्दी पर संस्था का स्टीकर लगाया एवं दान स्वरूप राशि दान किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शत्रुंजय कुमार व ज्वाला प्रकाश आदि ने सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
