स्कूली बच्चियों को अधिकार के प्रति किया गया जागरूक
पुलिस फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से मदनपुर थाने में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
पुलिस फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से मदनपुर थाने में जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित मदनपुर. महिला हेल्प डेस्क के तत्वावधान में बच्चियों को कानून के प्रति जागरूक करने और उन्हें पुलिस फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से मदनपुर थाने में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व थाने में पदस्थापित महिला एसआइ ऐश्वर्या प्रिया ने की. सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेरी की दर्जनों छात्राएं शामिल हुईं. इस दौरान छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया और पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया. महिला एसआइ ने बच्चियों को बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा करना है, विशेषकर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व सहायता के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहती है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति या विपरीत परिस्थिति में बच्चियां बिना डर के तुरंत पुलिस से संपर्क करें. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर डायल 112 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देकर इनके उपयोग के तरीके समझाये. पदाधिकारियों ने बच्चियों से संवाद करते हुए उनके मन में बैठे पुलिस के प्रति भय को दूर किया. उन्होंने कहा कि समाज में पुलिस की सकारात्मक भूमिका को समझना बेहद जरूरी है, क्योंकि पुलिस आम लोगों को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए कार्यरत है. थाना भ्रमण के बाद छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले उन्हें पुलिस से डर लगता था, लेकिन आज थाने में आकर और अधिकारियों से सीधे बातचीत करने के बाद उनके मन से भय समाप्त हो गया है. अब उन्हें लगता है कि किसी भी समस्या की स्थिति में बिना हिचकिचाहट के पुलिस के पास जाना चाहिए, ताकि समय पर मदद मिल सके. कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने बच्चियों को जागरूक रहने, अपने अधिकारों को जानने और गलत गतिविधि दिखने पर तुरंत जानकारी देने की अपील की. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मो फिरोज, राजेश साव, अभिषेक कुमार, छात्रा आयशा परवीन, नीतू कुमारी, प्रिया कोमल, शिंपी कुमारी, खुशी कुमारी, स्वीटी कुमारी आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
