राजद नेता व पार्षद को गोली मार किया जख्मी
रफीगंज में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
रफीगंज में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकावा उपरडीह बधार में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. यही नहीं गोली भी चली. इस घटना में राजद के युवा नेता व वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जानकारी मिली की माहिद को पैर में गोली लगी है. वैसे यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. घटना के बाद आनन-फानन में उनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर माहिद खान बीच-बचाव करने गये थे. इसी दौरान विपक्षियों ने उसपर लाठी-डंडे से प्रहार किया. जख्मी माहिद खान ने बताया कि मारपीट के दौरान ही फायरिंग की गयी. फायरिंग के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. उसके सिर पर कई बार लाठी-डंडों व लोहे के रड से भी प्रहार किया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीपीओ टू चंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार,रफीगंज थानाध्यक्ष शम्भू कुमार, कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी, पौथू थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ, बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित जिले के कई थानों की पुलिस पहुंची और घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि भूमी विवाद को लेकर घटना हुई है.एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. गोली बारी का मामला भी सामने आया है. हथियार बरामदगी पर उन्होने बताया कि अनुसंधान का मामला है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वैसे घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी की कार्रवाई नहीं हुई थी. बड़ी बात यह है कि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. काफी संख्या में लोग पहुंच गये. वैसे पुलिस ने अगर तत्परता नहीं दिखाई होती तो माहौल बिगड़ने के आसार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
