रेयाज हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, पांच गिरफ्तार
मदनपुर थाने की पुलिस ने मुर्गा व्यवसायी मो रेयाज आलम उर्फ पिंटू हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया
मदनपुर. मदनपुर थाने की पुलिस ने मुर्गा व्यवसायी मो रेयाज आलम उर्फ पिंटू हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ दो चंदन कुमार ने मंगलवार को मदनपुर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मदनपुर वार्ड नंबर एक निवासी रमेश भुइयां उर्फ बड़का हाथी, संतन भुइयां उर्फ गुरु जी, उपेंद्र भुइयां उर्फ बहरा, बिलेन्द्र भुइयां उर्फ चेंगड़ा और वार्ड नंबर तीन निवासी छोटू कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को भुइयां टोली में गड्ढा नुमा कुंए से मो रेयाज आलम का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में मृतक के भाई मो इम्तेयाज द्वारा 25 सितंबर को मदनपुर थाना में अपने भाई को लापता होने से संबंधित आवेदन दिया था. 22 सितंबर से वह लापता था. इस संदर्भ में मदनपुर थाना में कांड संख्या-383/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी अंबरीश राहुल द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया है. पूछताछ के क्रम में उक्त सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. अवैध संबंध बनाने का प्रयास व छेड़छाड़ को लेकर उसकी हत्या की गयी है. रेयाज की गर्दन पर लाठी से मार कर हत्या की गयी थी. घटना में प्रयुक्त एक लाठी भी पुलिस ने बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
