राजस्व महाभियान सरकार की सराहनीय पहल, किसानों को होगी सहुलियत : एएसओ
AURANGABAD NEWS.राजस्व महाभियान सरकारी पहल के रूप में किसानों के लिए भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान में सहूलियत प्रदान कर रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी स्नेह रंजन ने बताया कि हाल ही में पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर किसानों से जमीन के आवश्यक दस्तावेज जमा किये गये हैं.
जमाबंदी सुधार कराने के लिए फोन कर किसानों को बुला रहे हैं सर्वेक्षण अधिकारी प्रतिनिधि, कुटुंबा. राजस्व महाभियान सरकारी पहल के रूप में किसानों के लिए भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान में सहूलियत प्रदान कर रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी स्नेह रंजन ने बताया कि हाल ही में पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर किसानों से जमीन के आवश्यक दस्तावेज जमा किये गये हैं. महाभियान के दौरान नामांतरण, पारिवारिक बंटवारा और जमाबंदी सुधार का कार्य किया जा रहा है. जमीन के रिकॉर्ड दुरुस्त होने से भविष्य में भूमि सर्वेक्षण कार्य किसानों के लिए सहज और आसान होगा. उन्होंने बताया कि भूमि के दस्तावेज पूरी तरह डिजिटलीकृत और त्रुटि मुक्त होंगे, जिससे हर जोतदार को मालिकाना हक प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. स्नेह रंजन ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण विभाग के कानूनगो, अमीन और अन्य कर्मचारी शिविर में जमा किये गये डाटा की अपलोडिंग में लगे हुए हैं. जिन किसानों ने शिविर में त्रुटिपूर्ण या अधूरा पेपर जमा किया है, उन्हें फोन करके बुलाया जा रहा है. डाटा अपलोडिंग पूरी होने के बाद राजस्व कर्मचारी खाता, प्लॉट और रकबा का ऑनलाइन मिलान करेंगे. इसके बावजूद यदि कहीं खामी सामने आती है, तो किसान को पुनः मौका दिया जायेगा. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के किसानों ने नामांतरण, विभाजन और जमाबंदी में सुधार कराने के लिए कुल 31,135 आवेदन शिविर में जमा किये थे. भूमि सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से कार्य की गति बनी हुई है. डाटा अनलोडिंग में कानूनगो सोनू कुमार और कंचन सिंह, अमीन राजेश कुमार, शालिनी सिन्हा, कोमल कुमारी, स्वाती साहू, निशा भारती, अफताब, विकास कुमार, भरत कुमार गुप्ता, कृष्णा कुमार, नूर मुराद, राहुल, रंजीत, नवल और राजेश कुमार सहित अन्य अमीन जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
