सातवीं पुण्यतिथि पर याद किये गये रामकृत महतो

AURANGABAD NEWS.प्रखंड के मलहारा गांव में समता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलहारा के संस्थापक सह पूर्व प्रधानाध्यापक रामकृत महतो की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी.

By SUJIT KUMAR | October 22, 2025 4:58 PM

प्रतिनिधि, हसपुरा. प्रखंड के मलहारा गांव में समता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलहारा के संस्थापक सह पूर्व प्रधानाध्यापक रामकृत महतो की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख नागेश्वर यादव ने की. अतिथियों का स्वागत महेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ रामकृत महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि रामकृत महतो एक विचारधारा थे, जिन्होंने अपने समय में शिक्षा के महत्व को समझा और अभिवंचित वर्गों को शिक्षित करने के लिए विद्यालय की स्थापना की थी. वे समाज में समानता के पक्षधर थे. उनका व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत था. साहित्यकार प्रो अलखदेव प्रसाद अचल ने कहा कि रामकृत महतो एक क्रांतिकारी विचार के व्यक्ति थे. वे हमेशा गरीबों के विकास के लिए सोचे . सुदूर इलाका मलहारा में विद्यालय की स्थापना करायी. समाजसेवी लोरिक यादव, भाकपा नेता चंद्रशेखर सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक महेश सिन्हा ,बृजनंदन वर्मा, पंसस अशोक कुमार, रालोमो नेता विनोद कुमार सिंहा सहित कई लोगों ने रामकृत महतो के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान रामबली सिंह, उपेंद्र यादव, विनय कुमार, मनोज यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है