शटरिंग का सामान लदा इ-रिक्शा पलटा, मासूम की मौत
दाउदनगर में इ-रिक्शा बालू पर अनियंत्रित, चपेट में आया बैठा बच्चा
दाउदनगर में इ-रिक्शा बालू पर अनियंत्रित, चपेट में आया बैठा बच्चा प्रतिनिधि, दाउदनगर. सेटरिंग का सामान लदा एक इ-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में इ-रिक्शे से दबकर एक दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर दाउदनगर शहर में वार्ड संख्या 15 स्थित ठठेरा टोली मुहल्ले में घटी है. मृतक की पहचान ठठेरा टोली निवासी जगन्नाथ प्रसाद के दो वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक इ-रिक्शा पर सेटरिंग का सामान लदा हुआ था. इ-रिक्शा का चालक उसको लेकर ठठेरा टोली मुहल्ला होते कहीं जा रहा था. महिला कॉलेज से गोला रोड वाली सड़क में घुसकर ठठेरा टोली मुहल्ले की ओर जाने वाली संकरी सड़क की ओर जैसे ही घुसा, वैसे ही इ-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया और उससे दब कर दो वर्षीय मासूम सन्नी की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इ-रिक्शे पर क्षमता से अधिक शटरिंग का सामान लोड था. ठठेरा टोली की ओर मुड़ने वाली गली में सड़क पर किसी का बालू भी गिरा हुआ था. इसी बालू से होकर इ-रिक्शा चालक इ-रिक्शा को आगे की ओर ले जाने का प्रयास करने लगा. वहीं पर बच्चा खड़ा था, जिस पर इ-रिक्शा पलट गया और दब कर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की. अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. इ-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है और आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में दो वर्षीय मासूम की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. क्षमता से अधिक लोड था सामान स्थानीय लोगों ने बताया कि सन्नी तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी एक बहन भी है. घटना के समय वह ठठेरा टोली जाने वाली सड़क के मोड़ पर गिरे बालू के ढेर पर बैठा हुआ था. इस दौरान शटरिंग का सामान लदा एक इ-रिक्शा बालू पर चढ़कर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा मना भी किया गया, लेकिन इ-रिक्शा आगे बढ़ता गया और असंतुलित होकर पलट गया. लोगों का कहना था कि इ-रिक्शा पर क्षमता से भी अधिक शटरिंग का सामान लदा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
