शराब के नशे में धुत पुत्र ने पिता को पीटा

परिजनों ने बेटे को किया पुलिस के हवाले

By SUJIT KUMAR | December 12, 2025 6:09 PM

परिजनों ने बेटे को किया पुलिस के हवाले प्रतिनिधि, कुटुंबा. झारखंड बॉर्डर एरिया होने के कारण कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंबा, कुटुंबा, रिसियप एवं सिमरा थाना की पुलिस हर दिन शराबी या शराब धंधेबाज के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं, जब शराब के नशे में धुत होकर लोग अपने एवं पराया की पहचान भी भूल जा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में कई बार अपने ही संगे संबंधी द्वारा शराबी व्यक्ति को जेल भेजा जाता है. ऐसा ही एक मामला सिमरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. थाना क्षेत्र के कर्मा बसंतपुर गांव के व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर अपने ही पिता की जमकर पिटाई कर दी. परिजनों ने पहले तो उसे समझाने-बुझाने का प्रयास किया, परंतु नशे में धुत युवक जब किसी को कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ, तो उसकी हरकत से तंग आकर उसके पिता एवं आसपास के अन्य लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर कर्मा बसंतपुर गांव के बलेंद्र कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम उनका बेटा भानु प्रताप सिंह नशे में धुत होकर घर आया और आते ही गाली-गलौज करने लगे. जब उसे मना करने का प्रयास किया, तो उसने पिटाई भी की. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आये और उसे पकड़ कर थाना लाया और पुलिस के हवाले कर दिया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 74/25 दर्ज कर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है