नगर अध्यक्ष अमित, तो नगर मंत्री बने राहुल
नगर अध्यक्ष अमित, तो नगर मंत्री बने राहुल
रफीगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रफीगंज की पुरानी इकाई को भंग कर नयी इकाई का गठन किया गया है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हार्दिक सिंह राजपूत के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान पुराने और नये कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सर्वसम्मति से अमित कुमार को नगर अध्यक्ष और राहुल गुप्ता को नगर मंत्री बनाया गया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रांशु सिंह राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं के नाम की घोषणा की. बताया गया कि नगर अध्यक्ष अमित कुमार, नगर उपाध्यक्ष उज्ज्वल मिश्रा, नगर मंत्री राहुल गुप्ता, नगर सह मंत्री रिया कुमारी, रोहन कुमार, सत्यम कुमार, नगर कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, नगर कार्यालय मंत्री रोहित कुमार, नगर एसडीएफ प्रमुख सुमित पाठक, नगर खेलो भारत प्रमुख शनि कश्यप, नगर एनसीसी प्रमुख निर्मल कुमार, नगर एनसीसी सह प्रमुख आदर्श कुमार, नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमन गुप्ता, नगर सोशल मीडिया सह प्रमुख विक्रम कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, अमन कुमार, धीरज कुमार, राजहंस कुमार अपना दायित्व संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
