रफीगंज में मारपीट व गोलीबारी की दर्ज हुई प्राथमिकी, दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

वैसे इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी हुई है

By SUJIT KUMAR | December 11, 2025 7:34 PM

रफीगंज. रफीगंज में पार्षद प्रतिनिधि व राजद नेता के साथ हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वैसे इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी हुई है. एक प्राथमिकी जख्मी राजद नेता व पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान के बयान के आधार पर हुई है. इसमें अनिल शर्मा, मंटू शर्मा, बब्लू शर्मा, अनूप भारद्वाज, प्रशांत कुमार, मोहित भारद्वाज, रोहित भारद्वाज सभी निवासी चरकावां उपरीडीह, सरावक गांव निवासी सोहित कुमार उर्फ झूलन सिंह, गाजी करमा निवासी धनंजय सिंह उर्फ छोटू सिंह, सरावक निवासी विवेक सिंह, औरंगाबाद शहर निवासी सिद्धार्थ पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनके अलावा 13-14 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उक्त लोगों ने लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मारपीट की. कुछ लोग हाथ में देसी कट्टा लिये हुए थे. उसके साथ रहे साथियों पर उनलोगों ने हथियार तान दिया. इस दौरान देसी कट्टा से उसपर फायर किया, जिससे गोली उसके हाथ में लगी. अन्य लोगों ने भी फायरिंग की. इधर, दूसरी प्राथमिकी औरंगाबाद शहर के मधुकर कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ पांडेय ने दर्ज करायी है. इसमें राजा बागीचा निवासी माहिद खान, नौशाद आलम, मो इरफान, मो रिजवान, आंती थाना क्षेत्र के करमाइन गांव निवासी मो गालिब, जुनैद आलम को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उक्त आरोपित सहित 10-12 अन्य लोग उसके खेत पर पहुंचे. कुछ लोग पिस्टल लिये हुए थे. माहिद ने उसपर पिस्टल तानते हुए जान मारने की धमकी दी. नौशाद बार-बार फायरिंग करने लगा. शोरगुल करने पर आसपास गांव के लोग दौड़े. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है. इधर, जानकारी मिली कि कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. ज्ञात हो कि बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है