जितनी पढ़ाई करो, एग्जाम के दो दिन पहले पेपर लीक हो जायेगा : राहुल गांधी

औरंगाबाद के पकहा में जनसभा को संसद में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किया संबोधित

By SUJIT KUMAR | November 4, 2025 4:40 PM

औरंगाबाद के पकहा में जनसभा को संसद में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किया संबोधित प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. हिंदुस्तान के हर प्रदेश में जाता हूं, तो सभी जगह बिहार के युवा दिखाई देते हैं. लद्दाख के बर्फीली इलाकों में सड़क बनायी जा रही थी, तो वहां भी बिहार के लोगों की मेहनत ही नजर आयी. जहां-जहां उद्योग लगा है, वहां बिहार के लोग ही काम करते हैं. अब बिहार का युवा नहीं चाहता है कि अपनी जीवन मजदूरी कर के ही बिता दें. एक समय था, जब चाइना, जापान, कोरिया समेत अन्य देशों से लोग बिहार में आकर पढ़ाई करते थे. अब यह सब खत्म हो गया. यहां की सरकार लोगों की मदद नहीं करना चाहती. नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. कम दाम में मोबाइल का डेटा दिया, तो लोगों ने वीडियो बनाये, रील्स देखें और उसका पैसा अडानी-अंबानी की जेब में गया. बिहार के युवाओं में रील्स का नशा घोला जा रहा है. ये बातें औरंगाबाद के पकहा में आयोजन जनसभा को संबोधित करते हुए संसद में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहीं. उन्होंने औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. अग्निवीर लागू कर देशभक्ति का जज्बा किया कम राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा, पेपर लीक कब बंद होगा, अच्छे अस्पताल कब चालू होंगे इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है. जब यहां के लोग दिल्ली में इलाज कराने जाते हैं और उन मरीजों से पूछते हैं, तो कहते हैं कि वहां के अस्पताल मारने के लिए बने हैं. पहले के लोग देशभक्ति की राह पर चलते थे. मोदी सरकार ने अग्निवीर लागू कर देशभक्ति का जज्बा कम करने का काम किया है. मोदी सरकार ने देश में जवानों की बहाली के लिए अग्निवीर लाकर चार में से तीन लोगों को बेरोजगार बनाया है. उसमें एक जवान जो अमीर घराने का होगा, उसे रखा जायेगा, बाकी तीन लोग फिर से बेरोजगार हो जायेंगे. ड्यूटी के दौरान मारे जाने पर भी उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा और नही पेंशन दी जायेगी. देश में विभिन्न प्रकार की कंपनियां थीं, सभी को निजीकरण कर दिया और अडानी-अंबानी को दे दिया. बिहार में एक नया फैशन बना है कि जितनी पढ़ाई करनी हो कर लो, एग्जाम के दो दिन पहले पेपर लीक हो जायेगा. नरेंद्र मोदी ने कभी किसानों को गले नहीं लगाया. छठ पूजा के समय मोदी ड्रामा कर रहे थे कि यमुना में स्नान करेंगे. उसी यमुना में मोदी को नहाने के लिए पीछे से शुद्ध जल का पाइप लगा हुआ था. यमुना के गंदे पानी को छिपा दिया गया. अगर, मोदी को नहाना है, तो साफ पानी में नहायेंगे और गंदे पानी में आम जनता नहायेगी. इसके बाद बिहार में आकर बेहतर विकास का ड्रामा करेंगे. महागठबंधन ने जो भी वादा किया, उसे सरकार बनते ही पूरा किया जायेगा. महागठबंधन चाहती है कि बिहार में एक बार फिर रोजगार आये, इंडस्ट्री लगे और रोजगार का सेवा प्रदान हो सके. राहुल गांधी की गारंटी है कि जिस दिन हिंदुस्तान में इंडिया गठबंधन की सरकार आयेगी, तो उसी दिन दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटी नालंदा जैसी यूनिवर्सिटी बिहार में बनेगी. पुनः पहले जैसा विश्वविद्यालय बनाया जायेगा, जहां फिर से जापान, चाइना, कोरिया वाले फिर में लाइन लगाकर शिक्षा लेने आयेंगे. बिहार का भविष्य तेजस्वी यादव : सांसद औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव ने आजतक बिहार की सरजमीं से जो भी बातें कही हैं, उसे धरातल पर उतारने का काम किया है. बिहार से बेरोजगारी दूर भगाने के लिए, पलायन रोकने के लिए, कल-कारखाने लगाने के लिए और भ्रष्ट अफसरशाही को समाप्त करने के लिए महागठबंधन को वोट देकर एनडीए को भगाने का काम करेंगे. डबल इंजन की सरकार नकलची है. महागठबंधन ने जो घोषणा की, उसको लागू भी किया है. राहुल देश, तो तेजस्वी यादव बिहार का भविष्य हैं. संवैधानिक संस्थाएं नहीं हैं सुरक्षित : आनंद औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए राहुल गांधी देश में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किये हैं. एनडीए ने संविधान को हनन करने का मंसूबा बना रखा है. जब देश में संवैधानिक संस्थाएं ही सुरक्षित नहीं है, तो इस देश को मजबूती कैसे मिलेगी. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने बाहर से उम्मीदवार लाकर मैदान में उतारा है. जब भाजपा को एक भी उम्मीदवार औरंगाबाद का नहीं मिला, तो बाहरी उम्मीदवार थोप दिया गया. आधी हार ऐसे ही हो गयी. जब 20 17 में सरकार से मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की गयी, तो यह सुनने को मिला कि औरंगाबाद से 40 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज लंबित है. इसके कारण 10 वर्षों से औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज नहीं बना है. 450 करोड़ की लागत से औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव पास भी हुआ, तो उसमें भी रोड़ा बन गया. एनएच 139 में भी रोड़ा लटकाने का काम किया गया है. बिहार का भविष्य चाहता है महागठबंधन : राजेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कुटुंबा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है. महागठबंधन की सरकार बनी, तो सभी समाज की भागीदारी के साथ हिस्सेदारी मिलेगी. जब सामाजिक न्याय की बात करते हैं, तो ओबीसी-इबीसी के हिस्सेदारी की बात करते हैं. पीडीए सभी के बारे में सोचती है. संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा ने किया. मौके पर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी गुलाम शाहिद, वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह व आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है