औरंगाबाद और कुटुंबा में आज होगी राहुल गांधी की सभा

POLITICAL NEWS AURANGABAD .लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी आज (मंगलवार) को औरंगाबाद के परसा टिकरा (पकहा पुलिस लाइन)खेल मैदान और कुटुंबा के प्राचीन गढ़ खेल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By SUJIT KUMAR | November 3, 2025 6:36 PM

औरंगाबाद के पकहा और कुटुंबा के खेल मैदान में संबोधित करेंगे राहुल प्रतिनिधि, औरंगाबाद/अंबा. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी आज (मंगलवार) को औरंगाबाद के परसा टिकरा (पकहा पुलिस लाइन)खेल मैदान और कुटुंबा के प्राचीन गढ़ खेल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. हेलीपैड का निर्माण भी कराया जा चुका है. कांग्रेस व महागठबंधन के नेताओं ने सभास्थल का जायजा लिया और बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ करायी. औरंगाबाद में सभास्थल पर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. महागठबंधन से संबंधित प्रत्याशी भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. वे औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. इधर,कुटुंबा के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि प्राचीन गढ़ कुटुंबा के खेल मैदान पर राहुल गांधी की सभा सुनिश्चित है. वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व कुटुंबा के प्रत्याशी राजेश कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया कि दोपहर 12:30 बजे खेल मैदान पहुंचेंगे. इस दौरान कई अन्य राज्यस्तरीय नेता भी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है