चार नवंबर को औरंगाबाद व कुटुंबा में होगी राहुल गांधी की सभा

AURANGABAD NEWS. विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अब जोर पकड़ने लगा है. कुछ दिनों से औरंगाबाद में नेताओं का आगमन नहीं होने की वजह से प्रचार-प्रसार में शिथिलता नजर आ रही थी, लेकिन अब नेताओं का उड़नखटोला दिखने वाला है.

By SUJIT KUMAR | November 2, 2025 7:18 PM

औरंगाबाद

नगर

. विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अब जोर पकड़ने लगा है. कुछ दिनों से औरंगाबाद में नेताओं का आगमन नहीं होने की वजह से प्रचार-प्रसार में शिथिलता नजर आ रही थी, लेकिन अब नेताओं का उड़नखटोला दिखने वाला है. इसकी शुरुआत चार नवंबर से होगी. संसद में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चार नवंबर को औरंगाबाद और कुटुंबा में सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता अजय सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे करमा रोड में पकहा के समीप राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य नेताओं ने सभास्थल का जायजा लिया. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा संपन्न होने के बाद राहुल गांधी कुटुंबा के बभंडीह खेल मैदान पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. ज्ञात हो कि सात नवंबर को देव मोड़ के समीप दरभंगा के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी. इसकी तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है