कर्तव्यों के पालन के लिए कर्मी सही ढंग से लें ट्रेनिंग, यह निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़
प्रशिक्षण में भाग ले रहे कर्मियों से डीएम ने किया संवाद
प्रशिक्षण में भाग ले रहे कर्मियों से डीएम ने किया संवाद
औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सफल तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्रक्रिया की गुणवत्ता, प्रशिक्षण सामाग्री, उपस्थित मतदान कर्मियों की संख्या का अवलोकन किया. उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे मतदान कर्मियों से सीधे संवाद कर निर्वाचन कार्य में शत-प्रतिशत दक्षता एवं निष्पक्षता बनाये रखने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान कर्मी को निर्वाचन संबंधित सभी प्रक्रियाओं जैसे इवीएम व वीवीपैट के संचालन, मतदान केंद्र पर आचार संहिता के अनुपालन तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए किए जाने वाले विशेष प्रबंधों एवं कार्य योजना के बारे में जानकारी दी जाये. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ है और इसके माध्यम से ही मतदान दिवस पर सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर पायेंगे. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण के बाद द्वितीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जायेगा उसके लिए भी तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है.वोट देकर सशक्त भारत निर्माण में निभायें भागीदारी
औरंगाबाद शहर.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत जिले के सभी प्रखंडों, कस्बों एवं अनुमंडल मुख्यालयों में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना, मतदाताओं विशेषकर महिला एवं युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपने सृजनात्मक कार्यों के माध्यम से मतदान अवश्य करें, मेरा वोट मेरा अधिकार, लोकतंत्र का पर्व-मतदान जैसे संदेशों को रंगों और डिजाइन के माध्यम से अभिव्यक्त किया. सभी प्रतिभागी रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक वोट लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त भारत निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के महत्व से जोड़ना व निर्भीक और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करना है. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी कोटि के विद्यालय, महाविद्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
