प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से बच्चों में बढ़ती है समझ
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को तकनीक आधारित विषयगत शिक्षण और विद्यालय में उपलब्ध टीएलएम (शैक्षणिक सामग्री) के प्रभावी उपयोग से अवगत कराना था
रफीगंज. रफीगंज शहर के कासमा रोड़ स्थित रानी ब्रजराज उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को तकनीक आधारित विषयगत शिक्षण और विद्यालय में उपलब्ध टीएलएम (शैक्षणिक सामग्री) के प्रभावी उपयोग से अवगत कराना था. कार्यक्रम के दौरान लेखपाल पवन मिश्रा ने बताया कि मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को यह बताया गया कि उपलब्ध संसाधनों और तकनीक का उपयोग कर पढ़ाई को कैसे रोचक और प्रयोगात्मक बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि परियोजना आधारित शिक्षण से बच्चों में समझ, रचनात्मकता व व्यावहारिक ज्ञान का विकास होता है. कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल पवन मिश्रा, मुख्तार अहमद साबरी, रामकुमार प्रसाद, जिला प्रशिक्षक चंद्रशेखर कुमार साहू, तकनीकी समूह सदस्य यशवंत कुमार सिंह, दीपक कुमार, जानवी पांडेय, बुलबुल कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे. साथ ही शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, शिक्षिका रानी सुंदरम कुमारी, वंदना कुमारी, निधि गोस्वामी, रिचा कुमारी, सुनंदा प्रज्ञा, सोनी कुमारी, रेखा कुमारी व सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं गणित-विज्ञान शिक्षकों ने भी सहभागिता निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
