दाउदनगर में 768 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई
AURANGABAD NEWS.विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया और लगातार गश्त की जा रही है.
पुलिस ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को दिलाया भरोसा
दाउदनगर.
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया और लगातार गश्त की जा रही है.थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के 768 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, जिनमें से 310 लोगों ने बॉन्ड डाउन किया है. इसके अलावा छह व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए-3 के तहत प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए वारंटियों और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही शराबबंदी कानून के तहत भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मतदाताओं में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
