गर्भवती पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, पति गिरफ्तार
महुआवां टोले टिकरी में पति की प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने उठाया कदम
महुआवां टोले टिकरी में पति की प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने उठाया कदम औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवां टिकरी गांव में प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला की पहचान महुआवां टिकरी गांव निवासी बनारसी कुमार की पत्नी 20 वर्षीय काजल देवी के रूप में हुई है. इस मामले में मृतका की बहन सरिता देवी ने काजल के पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरिता ने बताया कि उसकी बहन काजल कुमारी की शादी महुआवां टोले टिकरी निवासी कंगाली चौधरी के पुत्र बनारसी कुमार के साथ दो वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद से ही बनारसी काजल के साथ मारपीट करता था. लगभग छह माह पहले उसकी बहन तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन तब उसकी जान बच गयी थी. उस समय गांव वालों के समक्ष पंचायत कर बॉन्ड बनाया गया था कि अब उसका बहनोई उसके बहन के साथ मारपीट नहीं करेगा. बुधवार की सुबह उसकी बहन ने फोन के माध्यम से बताया कि उसका पति फिर से गाली-गलौज कर रहा है और मारपीट की है. बुधवार की शाम उसे किसी ने बताया कि उसकी बहन फांसी लगाकर जान दे दी है. उसने बताया कि उसका बहनोई किसी दूसरी लड़की से बात करता था. काजल छह महीने की गर्भवती थी. उसका मायका गया जिले के रौशनगंज थाना अंतर्गत पड़री गांव में था. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है. मृतका की बहन द्वारा की गयी शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हर बिदुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
