नवरात्र में श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर में पूजा कर मांगा सुख- समृद्धि का आशीर्वाद
AURANGABAD NEWS.विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल देव स्थित त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा की. रविवार को मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.
मंदिर में सुबह चार बजे से ही जुटने लगी थी भक्तों की भीड़
प्रतिनिधि, देव.
विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल देव स्थित त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा की. रविवार को मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. सुबह से ही पूजा-पाठ के साथ ही पुण्य प्राप्त करने और सेहत सुधारने को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे थे. लोगों की आस्था इस मंदिर के प्रति बढ़ती जा रही है. बता दें कि देव सूर्यमंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. देव सूर्य मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल (प्रात:) सूर्य, मध्याचल (दोपहर) सूर्य, और अस्ताचल (अस्त) सूर्य के रूप में विद्यमान है. पूरे देश में यही एकमात्र सूर्य मंदिर है, जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है. मंदिर के गर्भ गृह में भगवान सूर्य, ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में विराजमान हैं. मंदिर में स्थापित प्रतिमा काफी प्राचीन है. मंदिर परिसर की सुरक्षा की कमान थानाध्यक्ष कुमार सौरभ संभाल रहे थे. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य व समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता और योगेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा में न्याय समिति लगातार प्रयासरत है. इधर, नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल दिखा. भगवान के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजयमान हो रहा था. दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
