डाक कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं डिजिटल बैंकिंग सेवा : महाअध्यक्ष
टाउन हॉल में डाक विभाग ने महामेला का किया आयोजन
टाउन हॉल में डाक विभाग ने महामेला का किया आयोजन औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद डाक प्रमंडल द्वारा सोमवार को टाउन हॉल में डाक महामेला का आयोजन किया गया. इसमें बिहार परिमंडल के मुख्य डाक महाअध्यक्ष एमयू अब्दाली शामिल हुए. उन्होंने औरंगाबाद डाक प्रमंडल का वार्षिक निरीक्षण किया तथा वर्ष भर में किये गये कार्यों, उपलब्धियों व संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के बाद अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में भव्य डाक महा मेला का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले आठ माह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में कर्मचारियों व ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ औरंगाबाद डाक अधीक्षक प्रिय रंजन द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत भाषण से हुआ. उन्होंने औरंगाबाद डाक प्रमंडल द्वारा इस वर्ष हासिल की गयी प्रमुख उपलब्धियों, लक्ष्य पूर्ति की स्थिति, वित्तीय सेवाओं (आइपीपीबी, पीएलआइ-आरपीएलआइ, एसबी आदि) के विस्तार तथा ग्राहक सेवा में हो रहे सुधारों पर प्रकाश डाला. इस दौरान डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने सेवा में औरंगाबाद जिले को नंबर वन पर पहुंचाने का संकल्प लिया. मुख्य डाक महाअध्यक्ष एमयू अब्दाली ने डाक विभाग में समयानुसार हो रहे परिवर्तनों और तकनीकी प्रगति के बारे में बताया. उन्होंने वित्तीय समावेशन में डाक विभाग की बढ़ती भूमिका पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. इसके बाद विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की. उन्होंने कर्मचारियों को नये लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने, ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के विस्तार तथा ग्राहक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी. इस मौके पर औरंगाबाद डाक प्रभाग के चार उप-मंडलीय प्रमुख उपस्थित रहे, जिसमें अरवल के सहायक डाक अधीक्षक मुकेश कुमार, दाउदनगर के डाक निरीक्षक अभय कुमार, औरंगाबाद पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार, औरंगाबाद पूर्वी अनुमंडल के डाक निरीक्षक ओम प्रकाश गोंड तथा डाक निरीक्षक (ग्राहक संतुष्टि) रमन राज शामिल हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीपीएम, एबीपीएम, जीडीएस एवं विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस महामेला के उपलक्ष्य में चलाये गये एक स्पेशल ड्राइव में एक से छह दिसंबर के बीच औरंगाबाद प्रमंडल में लगभग 15 हजार नये खाते खोले गये. डाक अधीक्षक प्रिय रंजन ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि औरंगाबाद प्रभाग आने वाले समय में भी पूरे समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
