नवनिर्मित पार्क में किया गया पौधरोपण, शहर की बढ़ेगी सुंदरता

नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 कांदू राम की गड़ही स्थित निर्माणाधीन पार्क में पौधारोपण किया गया

By SUJIT KUMAR | September 29, 2025 6:59 PM

दाउदनगर. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 कांदू राम की गड़ही स्थित निर्माणाधीन पार्क में पौधारोपण किया गया. बताया गया कि इस पार्क का निर्माण नगर पर्षद द्वारा कराया जा रहा है. लगभग डेढ़ सौ से भी अधिक पौधे लगाये गये. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटु मिश्रा, पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह, जय गोविंद प्रसाद, सीमन कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि रामकरण पासवान, सत्येंद्र कुमार, सियाराम प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, मोतीलाल प्रसाद, शिवप्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य पार्षद ने कहा कि इस पार्क को काफी सुकून देने वाला बनाना है ताकि आसपास के लोग इसका लाभ उठा सकें. घनी आबादी के बीच यह पार्क है. इसमें व्यायाम करने से संबंधित तमाम तरह के उपकरण भी लगाये जा रहे हैं. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश राम, सुदामा कुमार, शिवकुमार, शंभू कुमार, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, एनजीओ के कर्मी विकास कुमार, सुशील कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है