बारुण में तेज रफ्तार टेलर से टकराई पिकअप, दो भाइयों की मौत
सासाराम शहर के बाराडीह लश्करीगंज के रहने वाले थे दोनों, पिकअप पर मछली लोड कर हजारीबाग से सासाराम जा रहे थे
सासाराम शहर के बाराडीह लश्करीगंज के रहने वाले थे दोनों पिकअप पर मछली लोड कर हजारीबाग से सासाराम जा रहे थे बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के समीप सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों मछली कारोबारी थे. इनकी पहचान मो इम्तियाज राइन और मो इश्तेयाक राइन के रूप में हुई है. दोनों रोहतास जिले के सासाराम शहर के बाराडीह लश्करीगंज के रहने वाले थे. यह घटना शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों व्यवसायी पिकअप पर मछली लोड कर हजारीबाग से सासाराम जा रहे थे. जैसे ही पिकअप जोगिया गांव के समीप पहुंचा कि आगे रहे एक टेलर से टकरा गया. लोगों का कहना है कि टेलर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाये जाने के बाद दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई. वैसे पुलिस का मानना है कि आगे खड़े ट्रक टेलर से पिकअप की टक्कर हुई है. यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पिकअप पर सवार दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गये है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाने की पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई मुमताज राइन ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि दुर्घटना टेलर चालक की लापरवाही के कारण हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल टेलर को जब्त कर लिया गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि ठंड के इस मौसम में हाइवे कोहरे की चपेट में है. अहले सुबह जिस वक्त घटना हुई उस वक्त कोहरा गिर रहा था. संभावना जतायी जा रही है कि कोहरे की वजह से दोनों वाहनों की टक्कर हुई. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
