इवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत हुए लोग

बारुण प्रखंड कार्यालय में मोबाइल इवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 30, 2025 7:06 PM

औरंगाबाद शहर. बारुण प्रखंड कार्यालय में मोबाइल इवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों ने प्रत्यक्ष रूप से इवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली का अनुभव किया. इसका उद्देश्य मतदाताओं के बीच मतदान प्रक्रिया से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना तथा उन्हें निर्भीक एवं आत्मविश्वासपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक मतदान भवन पर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जा रही है. जिले के 1405 मतदान भवनों में इन वैन का परिचालन किया जायेगा और निर्धारित एक माह की अवधि में सभी स्थानों पर डेमोंस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. यह व्यापक प्रचार-प्रसार निर्वाचन की घोषणा तक ही संचालित रहेगा. इस विशेष अभियान के अंतर्गत प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है. प्रायः तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच का अनुभव करते हैं, किंतु मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से उन्हें पहले से ही प्रायोगिक अनुभव कराया जा रहा है. इससे चुनाव के दौरान मतदाता पूर्णतः निःसंकोच, निर्भीक और आत्मविश्वास के साथ मतदान कर सकेंगे. इस वैन में प्रतिनियुक्त मास्टर प्रशिक्षक इवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप प्रदर्शित होने तक की संपूर्ण प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मौके पर उपस्थित नागरिकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी तत्परता से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है