ऑटो स्टैंड नहीं रहने से राहगीर व व्यवसायी परेशान

सड़क का दोनों किनारा सार्वजनिक स्थल वाहन चालकों के कब्जे में रहता है

By SUJIT KUMAR | December 5, 2025 4:50 PM

वाहन चालकों के कब्जे में रहता है सड़क का दोनों किनारा सार्वजनिक स्थल

ओबरा.

प्रखंड के कारा मोड़ अतरौली में ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण वाहन चालक मुख्य सड़क को ही बस व ऑटो स्टैंड के रूप में उपयोग कर रहे है, जिससे न सिर्फ वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि स्थानीय व्यवसायी व आमलोगों को भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच-139 से सटे होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. बस या ऑटो पड़ाव के अभाव में सड़क का दोनों किनारा सार्वजनिक स्थल वाहन चालकों के कब्जे में रहता है, जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. सरपंच राजश्री शर्मा, व्यवसायी रामजी साव, मदन साव, कृष्णा कुमार, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, मिहिर राम, प्रवीण कुमार, रंजन कुमार, रविंद्र कुमार, कुंदन कुमार, सत्येंद्र साव, नासिर अंसारी सहित अन्य लोगों ने कहा कि स्टैंड के अभाव में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि ऑटो चालकों द्वारा एनएच 139 पर ही वाहन खड़ा करने से लोग लगातार दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर ही वाहन लगाकर यात्रियों को उतारने या चढ़ाने का कार्य ऑटो व बस चालकों द्वारा किया जा रहा है, जिससे अन्य वाहन चालक व राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. पड़ाव की मांग वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है, लेकिन आज तक इसकी व्यवस्था नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है