पवन सिंह ने किया रोड शो आचार संहिता का केस दर्ज

बिना अनुमति के ओबरा में रोड शो किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:28 PM

ओबरा. काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने ओबरा देवी मंदिर में पूजा -अर्चना कर मां से आशीर्वाद ग्रहण किया. इसके बाद संत पदारथ,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह, शहीद जगतपति कुमार एवं बेल मोड़ के समीप शहीद अशोक के स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके बाद बेल मोड़ से महसी तक रोड शो में निकल पड़े. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि “हम आपके बेटा हईं,वोट देकर विजई बनाईं. आपके क्षेत्र में विकास के खातिर हम जमल रहब और हर क्षेत्र मे विकास के करब.सबसे पहले बेरोजगारी को दूर करना, हमार मुख्य मुद्दा बनी,समाज को शिक्षित करने के साथ काराकाट संसदीय क्षेत्र के चहुमुखी विकास करब, कल- कारखाने के साथ युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के साथ आप सब की समस्या को दूर करने को दृढ़ संकल्पित रहेंगे.उन्होंने परसा, बेल, महसी मे संबोधन के क्रम मे आशीर्वाद मांगा. बिना अनुमति रोडशो करने पर मामला दर्ज काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के खिलाफ ओबरा थाना में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद दाउदनगर के नगर प्रबंधक विनय प्रकाश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बताया गया कि पवन सिंह द्वारा बिना अनुमति के ओबरा में रोड शो किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version