सदर अस्पताल में सीआर मशीन से मरीजों की होगी जांच

हड्डी रोग से पीड़ितों को मिलेगी सुविधा, रविवार को ओपीडी चलाकर मरीजों का इलाज करते है डॉ विकास, टेक्नीशियन बहाल होते ही सीआर मशीन का मरीजों को मिलेगा फायदा

By SUJIT KUMAR | November 16, 2025 5:08 PM

हड्डी रोग से पीड़ितों को मिलेगी सुविधा

रविवार को ओपीडी चलाकर मरीजों का इलाज करते है डॉ विकास

टेक्नीशियन बहाल होते ही सीआर मशीन का मरीजों को मिलेगा फायदाप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण

रविवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा ठप रहती है यानी ओपीडी बंद रहता है. वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार सिंह द्वारा ओपीडी चलाकर सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जाता है. रविवार को सदर अस्पताल में सैकड़ों मरीजों की भीड़ देखी गयी. मरीजों ने बताया कि रविवार को डॉ विकास कुमार सिंह द्वारा मरीजो का इलाज किया जाना बेहतर पहल है. सप्ताह के छह दिन लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं. रविवार को फ्री होकर अपने रोग से संबंधित इलाज कराते है. वैसे सदर अस्पताल डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर काफी चर्चा में रहता है. कई बार डॉक्टर के न रहने पर हंगामे की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार सिंह ने बताया कि उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को स्पेशल हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का इलाज किया जाता है. रविवार को सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी यह व्यवस्था बहाल हुई थी, लेकिन कुछ कारणों से बंद कर दिया गया था. जिलाधिकारी श्रीकांति शास्त्री व उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह के पहल पर पुनः सेवा को बहाल किया गया है.

सीआर मशीन से मरीजों की होगी जांच

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ विकास कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, लेकिन इससे संबंधित कई ऐसी बीमारियां भी होती है जो ठीक से पता नही चल पाता है. ऐसी स्थिति में मरीज दर्द से कराहते हुए रहते है और उनका इलाज भी नही हो पाता है. इससे सदर अस्पताल से मरीजों का विश्वास उठता जा रहा था. लगातार जिलाधिकारी के प्रयास से सदर अस्पताल में कई प्रकार की सेवा बहाल की गई है. सदर अस्पताल में सीआर मशीन भी आ चुका है. उसे इनस्टॉल भी किया जा चुका है. सिर्फ टेक्नीशियन की बहाली होना बाकी है. टेक्नीशियन के बहाल होते ही सीआर मशीन का शुभारंभ किया जाएगा और उसी मशीन से मरीजों का इलाज किया जायेगा.

कैसे होगा सीआर मशीन से मरीजों का इलाज

अस्पतालों में अब आधुनिक तकनीक का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सीआर (कम्प्यूटेड रेडियोग्राफी) मशीन मरीजों के इलाज में बड़ी भूमिका निभा रही है. सीआर मशीन मुख्य रूप से एक्स-रे जांच को तेज, सुरक्षित और ज्यादा सटीक बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. पारंपरिक फिल्म की जगह यह डिजिटल इमेजिंग सिस्टम पर काम करती है, जिससे डॉक्टर को तुरंत साफ और उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीर मिल जाती है. सीआर मशीन मरीज के शरीर के प्रभावित हिस्से की डिजिटल एक्स-रे छवि तैयार करती है. मरीज को एक्स-रे टेबल पर आराम से लिटाया जाता है और मशीन संबंधित हिस्से का स्कैन लेती है. इसके बाद इमेज तुरंत कंप्यूटर सिस्टम पर दिखाई देती है, जहां डॉक्टर हड्डियों, फेफड़ों, जोड़ और आंतरिक चोटों का बारीक अध्ययन कर सकते हैं. यह तकनीक खासकर दुर्घटना, अस्थि रोग, टीबी, फेफड़ों की बीमारी और उम्र संबंधी समस्याओं की पहचान में बेहद कारगर है. सीआर मशीन की मदद से रिपोर्ट जल्दी तैयार हो जाती है, जिससे मरीज को सही समय पर इलाज शुरू करने में सुविधा होती है. कम रेडिएशन, उच्च गुणवत्ता वाली इमेज और तेज परिणाम इसे आधुनिक चिकित्सा का महत्वपूर्ण उपकरण बनाते हैं. अस्पतालों में इसकी उपलब्धता से मरीजों को बेहतर और सुरक्षित जांच की सुविधा मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है