लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पात्र नागरिकों की भागीदारी आवश्यक : डीएम

दावा एवं आपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से युक्त इ-रिक्शा को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 8, 2025 6:55 PM

औरंगाबाद शहर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची से संबंधित दावा एवं आपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से युक्त इ-रिक्शा को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए आम लोगों को विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों, प्रक्रिया और निर्धारित तिथियों के संबंध में जागरूक करेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में जिले में एक अगस्त से एक सितंबर तक की अवधि में विशेष दावा एवं आपत्ति दर्ज करने के लिए निर्धारित की गयी है. इस अवधि के दौरान कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, किसी अपात्र नाम को विलोपित कराने, या पूर्व से दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन अथवा आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकता है. उक्त प्रक्रिया को सुगम एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों व नगर निकाय क्षेत्रों में प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां नागरिक निर्वाचन संबंधी प्रपत्र प्रस्तुत कर सकते हैं. नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम विलोपित करने के लिए फॉर्म-7, तथा प्रविष्टियों में संशोधन अथवा स्थानांतरण हेतु फॉर्म-8 निर्धारित है, जिन्हें निर्धारित प्रारूप में भरकर बीएलओ अथवा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को समर्पित किया जा सकता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में यथोचित रूप से दर्ज हो. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक पात्र नागरिक की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, अतः कोई भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट से वंचित न रहने पाये, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. प्रचार-प्रसार की इस पहल के माध्यम से यह अपेक्षा की जा रही है कि मतदाताओं में व्यापक स्तर पर जागरूकता उत्पन्न होगी और निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी. जिला प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है और सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए मतदाता सूची की शुद्धता एवं समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है. मौके पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियप्दर्शनी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है