रेड रन में प्रतिभागियों ने दिखाया दम, नीतीश व साक्षी ने पाया पहला स्थान
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दौड़ेंगे प्रथम तीन विजेता, सिन्हा कॉलेज में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दौड़ेंगे प्रथम तीन विजेता सिन्हा कॉलेज में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन औरंगाबाद शहर. शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में मंगलवार को जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रेड रिवन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी बहादुर भीम कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित रेड रन प्रतियोगिता में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल सिंह कॉलेज नवीनगर एवं दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया . बिहार एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा पूरे बिहार में रेड रन का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में रेड रन आयोजित करने हेतु समिति द्वारा पूर्व से ही तिथि निर्धारित है. इसी क्रम में मंगलवार को रेड रन प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है. दाउदनगर से देव, नवीनगर से मुकेश अपने छात्रों के साथ उपस्थित हुए. पटना से साधनसेवी के रूप में असीम के निर्देशन में दौड़ संपन्न हुई. प्रथम पांच पुरुष एवं महिला वर्ग को पुरस्कृत किया गया जिनमें से तीन विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला नोडल पदाधिकारी बहादुर भीम कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष वर्ग में रामलखन सिंह यादव कॉलेज के नीतीश कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. इसी कॉलेज के छात्र नंदन कुमार ने द्यितीय, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के छात्र धीरज कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. अनुग्रह मेमोरियल सिंह कॉलेज के छात्र आनंद कुमार रजक ने चौथा तथा दाउदनगर कॉलेज के अंकित कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में रामलखन सिंह यादव कॉलेज की छात्रा क्रमश: साक्षी कुमारी एवं रेशम कुमारी ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया. दाउदनगर कॉलेज की अंजनी कुमारी तीसरे पायदान पर रही. इसी तरह रामलखन सिंह यादव कॉलेज की छात्रा सोनाली कुमारी एवं संध्या कुमारी क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर डॉ संजीव रंजन, डॉ नागेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर एनसीसी राजेंद्र बाबू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
