गतिविधियों के आयोजन से बेहतर होता है शैक्षणिक वातावरण
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बच्चों के बीच हुआ क्विज प्रतियोगिता
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
अंबा. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बीआरसी कुटुंबा में प्रखंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गणित एवं विज्ञान विषय से संबंधित प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये. इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रियांशु बसु ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से शैक्षणिक वातावरण बेहतर होता है. विभाग द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जो सराहनीय कदम है. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर आधारित इस प्रदर्शनी में मध्य विद्यालय कुटुंबा, पिपरा बगाही, सरईबार, जमुआ, बेसिक स्कूल रामपुर परसा, अंबा, गंगहर, निरंजनपुर, सिकरिया, सुही, घेउरा, जगदीशपुर, एरका, अजनिया, ओरडीह, कुसमा बसडीहा, खैरा जीवा बिगहा, चिंतावन बिगहा, डिहरी, बैजा बिगहा, उर्दू कोझी, हिंदी कोझी, बरियावां, सिंहपुर, वर्मा और चिल्हकी अंबा सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान गणित और विज्ञान से जुड़े विभिन्न नवाचारी प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए.प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में इन विद्यालयों को मिला स्थान
विज्ञान विषय की प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में पीएमश्री मध्य विद्यालय को प्रथम स्थान, पीएमश्री उच्च विद्यालय गंगहर को द्वितीय स्थान और मध्य विद्यालय बरियावां को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी तरह गणित विषय में पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा को प्रथम, मध्य विद्यालय चिल्हकी अंबा को द्वितीय और मध्य विद्यालय सिकरिया को तृतीय स्थान मिला.क्विज में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
कार्यक्रम के दौरान ‘विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएं’ तथा ‘क्वांटम युग की शुरुआत : संभावनाएं और चुनौतियां’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छठी से आठवीं कक्षा और नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग क्विज प्रतियोगिताएं करायी गयी. छठी से आठवीं कक्षा की क्विज प्रतियोगिता में पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा के सौरभ कुमार और चिल्हकी अंबा की कृतिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए आयोजित क्विज में उच्च विद्यालय महसू के प्रिंस कुमार और ऋतिक कुमार प्रथम रहे. इसी वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा में पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा के अमन कुमार और चिल्हकी अंबा के प्रेम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि, नौवीं से 12वीं कक्षा की क्विज में उच्च विद्यालय चिल्हकी अंबा की प्रतिभा कुमारी और विशाल कुमार द्वितीय स्थान पर रहे.प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
चयनित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला तकनीकी टीम के चंद्रशेखर प्रसाद साहू, राजीव रंजन सिंह, नीरज पांडेय, नंदलाल राम, दिनेश राम, संजीव कुमार सिंह, निवास कुमार पांडेय, लेखापाल अविनाश कुमार, डेटा एंट्री ऑपरेटर विपिन कुमार, आईसीटी कॉर्डिनेटर अमित कुमार और पिरामिड फाउंडेशन के सौरभ कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
