दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे आइटी व कार्यपालक सहायक, विभागों में ठप रहा काम

कल से भूख हड़ताल पर रहेंगे कर्मी

By SUJIT KUMAR | October 4, 2025 4:51 PM

कल से भूख हड़ताल पर रहेंगे कर्मी औरंगाबाद शहर. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लेकर जिले के विभिन्न विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे. इस क्रम में शनिवार को बिहार राज्य आइटी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कर्मी शनिवार को दानी बिगहा स्थित धरने पर बैठे रहे. धरने का नेतृत्व कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि सेवा नियमित व वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर हम सभी लगातार मांग कर रहे हैं. इस क्रम में अधिकारियों के साथ सरकार के विभिन्न मंत्री व जनप्रतिनिधि से मिलकर ज्ञापन सौंपा, परंतु सरकार द्वारा किसी तरह का विचार नहीं किया गया. संघ द्वारा दो दिनों का सामूहिक अवकाश व सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. धरना प्रदर्शन को संघ के सचिव रंजन कुमार, मो जफर, धनंजय कुमार, प्रेम कुमार, संजीव कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार आदि ने भी संबोधित किया. यदि सरकर हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो हमलोग अनिश्चितकालीन तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. आइटी सहायक की ओर से आंदोलन का नेतृत्व बिहार राज्य आइटी सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने किया. कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया. इस मौके पर मुरारी कुमार, आनंद कुमार, अंपु कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार, राजीव रंजन कुमार, कौशलेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार मुकेश कुमार, अमित रंजन, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, शशिकांत आदि थे. इधर, कार्यपालक सहायक व आइटी सहायक को सामूहिक अवकाश पर चले जाने से जिले के विभिन्न कार्यालय में कार्य प्रभावित रहा. इस दौरान ऑनलाइन संबंधी कार्य पूरी तरह ठप रहा. आरटीपीएस काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा. इसके अलावा राजस्व, मनरेगा, खाद्यान्न, कृषि विभाग, बिजली विभाग के कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. विभिन्न कार्यों को लेकर कार्यालय पहुंचने वाले लोग कर्मियों को नहीं रहने से वापस लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है