नशा मुक्ति दिवस पर कोल्हुआ मे स्कूली बच्चों ने बनायी मानव शृंखला

पूरे गांव में भ्रमण किया और हाथ में हाथ जोड़कर लोगों से नशा नहीं करने का आग्रह किया

By SUJIT KUMAR | November 26, 2025 4:53 PM

मदनपुर.

नशामुक्ति दिवस पर बुधवार को मध्य विद्यालय कोल्हुआ के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल मानव शृंखला बनायी गयी. नशा का जो हुआ शिकार-उजड़ा उसका घर परिवार, नशा नहीं शिक्षा अपनाओ-देश को नयी राह दिखाओ जैसे नारे लगाये. पूरे गांव में भ्रमण किया और हाथ में हाथ जोड़कर लोगों से नशा नहीं करने का आग्रह किया. प्रधानाध्याक सुरेंद्र पासवान ने कहा कि नशा से न सिर्फ शारीरिक हानि होती है बल्कि, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक व पारिवारिक क्षति भी होती है. ये बुरी चीजें इंसान को पतन की ओर ले जाती है. इसलिए हमे एकजुट होकर इसके खिलाफ जंग छेड़ना है और इसे समाज से उखाड़ फेंकना है. शिक्षा सेवक उदय शिकारी ने नशा नहीं करने की शपथ दिलायी. बच्चों द्वारा पूरे गांव में भ्रमण के साथ करीब 500 मीटर लंबी मानव शृंखला बनायी गयी. मौके पर शिक्षक सियाराम कुमार, तबरेज आलम, संजीव कुमार, सुबोधकांत सिंह, शिक्षिका पुनिता कुमारी, शिक्षा सेवक अशोक कुमार चौधरी, सरिता कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है