अधिकारियों के अंतर जिला बैठक में चुनावी गतिविधियों पर चर्चा

औरंगाबाद व रोहतास के अधिकारी हुए शामिल

By SUJIT KUMAR | September 27, 2025 7:24 PM

औरंगाबाद व रोहतास के अधिकारी हुए शामिल औरंगाबाद कार्यालय. शनिवार को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत अंतर-जिला एवं अंतराज्यीय स्तर पर समन्वय तथा सहयोग सुनिश्चित करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी (रोहतास) के बीच बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, चेकिंग, बॉर्डर सीलिंग, निगरानी व आपसी समन्वय पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों व पुलिस पदाधिकारियों के बीच सतत संपर्क व सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा तथा नक्सल, अपराध व साम्प्रदायिक गतिविधियों से संबंधित आसूचना साझा कर संयुक्त कार्रवाई की जायेगी. सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अपराधकर्मियों, असामाजिक तत्वों व फरार अभियुक्तों की सूची आपस में साझा कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. सीमा क्षेत्रों में स्थापित चेकनाका पर संयुक्त वाहन जांच प्रारंभ कर दी गयी है और चुनाव अवधि तक इसे जारी रखा जायेगा. नक्सली गतिविधियों, अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं आग्नेयास्त्रों की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त अभियान संचालित किये जायेंगे. चुनाव कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-107 के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही चुनाव पूर्व, चुनाव के दिन एवं चुनाव उपरांत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने पर बल दिया गया. चुनाव ड्यूटी के लिए आने वाले केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के गमनागमन में समुचित सहयोग सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में यह भी सहमति बनी कि दोनों जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी सहयोग तथा समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है