अब बिहार और तेजी से करेगा विकास : सुशील

पूर्व सांसद ने कहा कि यह डबल इंजन के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार और तेजी से विकास करेगा

औरंगाबाद शहर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान की गरिमामयी उपस्थिति में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और सभी मंत्री परिषद के सदस्यों को शपथ लेने पर भाजपा नेता सह पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने हर्ष जताया है. पूर्व सांसद ने कहा कि यह डबल इंजन के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार और तेजी से विकास करेगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर जनता ने पूर्ण विश्वास जताया है. यह भी स्पष्ट संदेश दिया है कि झूठे वादे, भय दिखाकर और तुष्टिकरण की राजनीति से जनता ठगी नहीं जायेगी. बिहार के मतदाताओं द्वारा दिया गया यह पूर्व जनादेश देश की राजनीति को नयी दिशा देगा. बिहार के सभी मतदाताओं का स्नेह, आशीर्वाद, समर्थन और एनडीए के कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है कि एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली है. भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, आदित्य शेखर, व्यापार मंडल पीयूष रंजन सिंह उर्फ रिशु सिंह, देव पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, युवा नेता प्रवीर सिंह, शुभेंदु शेखर सिंह, जिला परिषद सदस्य रामेश्वर बैठा, भाजपा नेता आलोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, नलिनी रंजन, अमरीश सिंह, भाजपा नेता मुनींद्र राम, प्रफुल्ल सिंह, भरत सिंह, जिला प्रवक्ता भाजपा नेता विनय सिंह एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >