महाराजगंज पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू, एक ने भरा पर्चा
महाराजगंज पैक्स में सभी पदो के लिए चुनाव होना है
कुटुंबा. महाराजगंज पैक्स में सभी पदो के लिए चुनाव होना है. बुधवार से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गयी है. पहले दिन उक्त पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए रिटायर्ड शिक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु वसु ने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार द्वारा महाराजगंज पैक्स में चुनाव के लिए तीन व चार दिसंबर यानी दो दिन नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है. हालांकि, अन्य कई लोगों ने अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एनआर कटवाया हैं. शायद वे आज गुरुवार को पर्चा दाखिल कर सकते है. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन पांच दिसंबर शुक्रवार व छह दिसंबर शनिवार को नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा की जायेगी. इसके साथ ही नौ दिसंबर को नाम वापसी के साथ अभ्यर्थियों को सिंबल आवंटन कर दिया जायेगा. तीसरे सप्ताह यानी 16 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. इसके तुरंत बाद उसी दिन शाम में मतो की गिनती होगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन भयमुक्त वातावरण में पैक्स चुनाव कराने के लिए संकल्पित है.मतदाताओ को लोभ लालच का झांसा देकर बरगलाने वाले लोगो के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई होगी. विदित हो कि महाराजगंज पैक्स अध्यक्ष विनीता देवी का कार्यकाल पूरा हो गया है. उनके पति विनय कुमार पेशे से शिक्षक थे. पिछले दिनों कुटुंबा थाने की पुलिस ने हत्या के आरोप में उन्हें न्यायिक हिरासत में सुपुर्द कर दिया है. इधर पैक्स चुनाव को लेकर महाराजगंज पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
