बगैर लाइसेंस का नहीं निकलेगा जुलूस

पूजा पंडाल का भी लेना होगा लाइसेंस

By SUJIT KUMAR | October 17, 2025 4:35 PM

पूजा पंडाल का भी लेना होगा लाइसेंस प्रतिनिधि, हसपुरा. दीपावली व महापर्व छठ समेत विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को हसपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें जनप्रतिनिधि समेत पूजा कमेटी के सदस्य शामिल हुए. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा ने कहा कि मिल-जुलकर त्योहार मनायेंगे. पूजा कमेटी को हर हाल में पूजा पंडाल, मूर्ति विसर्जन, ध्वनि यंत्र का लाइसेंस लेना होगा. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. सभी पूजा स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि हसपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक जगहों पर पूजा की तैयारी चल रही है. पूजा के दौरान राजनीति नहीं करेंगे. पूजा के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना की जानकारी मिले, तो सरकारी नंबर पर सूचना अवश्य दें. पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि छठ के दिन आपत्तिजनक कोई भी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे. पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा, लोजपा नेता विजय अकेला, सरपंच बखोरा खां, धनंजय घोष, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिन्हा, राजकुमार, अबरार अहमद, जयप्रकाश कुमार, प्रगति कुमार, श्याम किशोर यादव, मृत्युंजय कुमार, मंडल यादव, चंदन कुशवाहा ने पूजा पर विस्तार से अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है