दान-दहेज के साथ हुआ निकाह, 10 माह बाद तलाक, प्राथमिकी दर्ज

निकाह के बाद अपने ससुराल गयी तो उक्त सभी आरोपित कपड़े की दुकान खोलने के लिए माता-पिता से पांच लाख रुपये मांगने का दबाव बनाने लगे

By SUJIT KUMAR | April 17, 2025 6:17 PM

रफीगंज. दान-दहेज के साथ निकाह हुई. लाखों रुपये खर्च हुए, लेकिन शादी एक वर्ष भी नहीं चली. महज 10 माह बाद निकाह तलाक पर पहुंच गया. मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के रजा नगर रोड चरकावां महमूद नोनिया टील्हा वार्ड 13 से संबंधित है. इस मुहल्ले की निवासी अख्तर हुसैन की पुत्री नूर अफशां ने प्रताड़ना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर वार्ड 16 निवासी पति सोहराब आलम, ससुर खुर्शीद आलम, देवर आसिफ आलम, अदनान अली सहित अन्य लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि आठ मई 2024 को सोहराब आलम से उसकी निकाह हुई थी. निकाह के बाद अपने ससुराल गयी तो उक्त सभी आरोपित कपड़े की दुकान खोलने के लिए माता-पिता से पांच लाख रुपये मांगने का दबाव बनाने लगे. असमर्थता जाहिर की तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गयी. यह सिलसिला महीनों तक चलता रहा. इसके बाद वह रजानगर स्थित अपने मायके आ गयी. सात मार्च 2025 को उसका पति उसके मायके रजानगर पहुंचा और तलाक देकर चला गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है