हाइवा के धक्के से ऑटो सवार ननद-भाभी जख्मी, मासूम सुरक्षित
एनएच 139 पथ अंबा थाना क्षेत्र के बिराज बिगहा शिवाला के समीप हुई घटना
एनएच 139 पथ अंबा थाना क्षेत्र के बिराज बिगहा शिवाला के समीप हुई घटना कुटुंबा. एनएच 139 पथ अंबा थाना क्षेत्र के बिराज बिगहा शिवाला के समीप अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से ऑटो सवार दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.जख्मी महिला कुटुंबा थाना क्षेत्र के लभरी गांव निवासी महावीर ठाकुर की बेटी सीमा कुमारी (22) व परशुराम ठाकुर की पत्नी व उसकी भाभी चंचला देवी (28) बताई जा रही है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, चंचला अपने मासूम बच्चे को इलाज कराने के लिए घर से हरिहरगंज निजी क्लिनिक में जा रही थी. अंबा बाजार से ऑटो पर सवार होकर हरिहरगंज जाने के क्रम में सड़क से गुजर रहा हाइवा उसके ऑटो में धक्का मार दिया. हालांकि, संयोग सही रहा कि ऑटो पर सवार उसका बच्चा बाल-बाल सुरक्षित बच गया. इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अंबा थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते के साथ ही अंबा थाना के पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया. इसके पहले ही हाइवा का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह ने बताया कि सीमा के पैर में व चचंला के सर में काफी चोट लगी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन को किसका है और कौन परिचालन कर रहा था. पुलिस पता लगाने में जुट गयी है. इधर, एक स्कूल बस से नीचे गिरने के कारण चोट आयी. घटना सोनबरसा गांव के समीप की है. स्कूली बच्चे को नीचे गिरते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. स्कूल प्रबंधक द्वारा जख्मी बच्चों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना कुटुंबा थाना के पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इमरान आलम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाये जाने पर पुलिस स्कूल बस को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. हालांकि, जख्मी छात्र के पिता भोला पासवान व चाचा सुरेंद्र पासवान ने पुलिस से बताया कि बच्चों को मामूली चोट आयी है और इसमें किसी तरह की कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने इससे संबंधित एक लिखित आवेदन भी कुटुंबा थाना में दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी छात्र के अभिभावक के आवेदन के आलोक में स्कूल बस को छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
