संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम
परिजनों के अनुसार प्रतिमा एवं राहुल की शादी चार माह पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई थी
रफीगंज. रफीगंज प्रखंड की ढोसिला पंचायत के धरहरा गांव में गुरुवार की रात्रि राहुल पासवान नामक व्यक्ति कि 19 वर्षीय पत्नी प्रतिमा कुमारी की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ मिथिलेश कुमार, एसआइ ध्रुव कुमार, एएसआइ जन्मजय दुबे, एएसआइ बबनजीत कुमार सहित एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया. परिजनों के अनुसार प्रतिमा एवं राहुल की शादी चार माह पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई थी. गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के खटनही गांव निवासी रामाशीष पासवान की पत्नी व मृतिका की मां मंजू देवी ने बताया कि बुधवार को उनकी पुत्री को किसी बात को लेकर ससुराल में झगड़ा हुआ था. गुरुवार की दोपहर में फोन पर हाल-चाल जाना. बातचीत के अंत में अंतिम में रोते हुए फोन काट दी. मृतिका के पति 15 दिन पहले ही दिल्ली में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. मृतिका के ननद रीना कुमारी ने बताया की दोपहर में उसकी तबीयत खराब थी. अपनी मां मालती देवी के साथ इलाज करवाने के लिए रफीगंज चले गये थे. वापस आने पर भाभी को उल्टी करते हुए देखा गया जिसके बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई औरंगाबाद के प्रभारी सीमा गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की गयी है. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. मामले में आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
