नवनिर्वाचित विधायक ललन राम ने निकाली आशीर्वाद यात्रा

जगह-जगह पर फूल माला से किया गया स्वागत

By SUJIT KUMAR | December 11, 2025 6:56 PM

जगह-जगह पर फूल माला से किया गया स्वागत

अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ललन राम ने गुरुवार को आशीर्वाद यात्रा निकालकर विभिन्न गांवों का दौरा किया. यात्रा की शुरुआत कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव से हुई. इसके बाद वे प्रखंड मुख्यालय अंबा होते हुए दधपा, कुटुंबा, देवरिया बाजार, चिंतावन बिगहा, ओर, कुरगाई, पड़रिया, सोरी, गमहरिया, माली बाजार सहित कई गांवों तक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रखंड मुख्यालय अंबा में मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान विधायक ललन राम ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने एक बार फिर उन्हें मौका दिया है, जिसके लिए वे सभी के प्रति आभारी हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए वे कटिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि वे गांव-गांव जाकर जनसमस्याओं की सूची तैयार करेंगे और उनके समाधान के लिए विभागीय स्तर पर पहल की जाएगी. स्थानीय स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर मामला विधानसभा में सरकार के समक्ष उठाया जायेगा. इस मौके पर हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, भाजपा महामंत्री अभय पासवान, भाजपा प्रवक्ता चंदन गिरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, वार्ड सदस्य मो. खुर्शीद, रंगसाज, रंजीत गुप्ता, मुखिया विजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

अंबा में नाली की समस्या उठी

स्थानीय लोगों ने विधायक का ध्यान अंबा में नाली निर्माण की समस्या की ओर आकृष्ट कराया. नाली का निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. विधायक ने तत्काल पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल सिंह को फोन कर समस्या से अवगत कराया और नाली निर्माण शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया. उनके अनुसार कार्यपालक अभियंता जल्द ही स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. विदित हो कि इससे पहले विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने भी अंबा में नाली की समस्या को लेकर पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है