अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित विधायक सम्मानित

अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित विधायक सम्मानित

By SUJIT KUMAR | November 23, 2025 5:38 PM

प्रतिनिधि, मदनपुर. जिस उम्मीद से जनता ने रफीगंज विधानसभा से जीताकर विधायक बनाया है, उन उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास किया जायेगा. ईश्वर की कृपा और जनता के साथ ने सफलता के मार्ग पर पहुंचाया है. ये बातें रफीगंज से नवनिर्वाचित जदयू विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने सम्मान समारोह में कहीं. रविवार को मदनपुर के दुर्गा चौक पर नवनिर्वाचित विधायक के लिए स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. इसके पूर्व नवनिर्वाचित विधायक ने मदनपुर देवी मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करना ना सिर्फ उनकी जिम्मेदारी है, बल्कि परम कर्तव्य भी है. बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. बिहार के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. वो एक-एक जनता से मिलकर उनके सुख दुख में भागीदार बनेंगे. आज इस माहौल से यह साबित हो गया कि चुनाव वे नहीं लड़ रहे थे, बल्कि एक-एक जनता उनके लिए चुनाव लड़ रही थी. इसी विश्वास और एकता ने उन्हें जनसेवक के रूप में चुना है. वो अब सभी के लिए विधायक है और वो सभी के लिए काम होंगे. किन्हीं को निराश होने की जरूरत नहीं है. सम्मान समारोह में महाकाल मंडली ने भी उनका स्वागत किया. दुर्गा आराध्य समिति द्वारा भी सम्मानित किया गया. इसके बाद खिरियावां, वार व शिवगंज बाजार में भी लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान नीमा आजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता दिग्विजय सिंह, संतोष सिंह, ज्ञानदत पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह, लोजपा नेता अजय पासवान, संजय शर्मा, विनय यादव, अनिल सिंह, शंभू कुमार सिन्हा, पृथ्वी सिंह, शशि कुमार, टिंकू गुप्ता, सौरभ कुमार, सुबोध सिंह, लड्डू शर्मा, राहुल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है