मामा के घर जा रहे भांजे की कंटेनर से कुचलकर मौत
औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में देवकली गांव के समीप हुई दुर्घटना, नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहनेवाला था मोहित कुमार, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने जब्त किया ट्रक
औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में देवकली गांव के समीप हुई दुर्घटना, नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहनेवाला था मोहित कुमार घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने जब्त किया ट्रक ओबरा. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप अनियंत्रित कंटेनर से कुचलकर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी उमाशंकर प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई है. इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. करीब चार घंटे तक एनएच-139 पर जाम लगा रहा. हालांकि, प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने व आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जानकारी के अनुसार, मोहित कुमार औरंगाबाद स्थित घर से बाइक से ओबरा थाना मुख्यालय स्थित अपने मामा के घर पूजा समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंचे कि एक अनियंत्रित कंटेनर ने उसे रौंद दिया. घटना के तुरंत बाद कुछ लोगों ने पहचान कर सूचना दी. परिवार के लोग बदहवास हालत में पहुंचे और उसे अस्पताल ले गये. हालांकि, उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. अंतत: सदर अस्पताल में शव लाया गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. सदर अस्पताल में शाहपुर मुहल्ले के पहुंचे लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताया. मृतक की मां की स्थिति बेहद गंभीर थी. इधर, ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
