योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

डीएम ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं व कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 8, 2025 6:39 PM

डीएम ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं व कार्यों की प्रगति का लिया जायजा औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संबंधित अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत अब तक निर्गत कार्यादेशों तथा उनके आलोक में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में स्थापित सोलर स्ट्रीट लाइटों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि शेष लंबित स्थापन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये तथा प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में कार्य की अद्यतन जानकारी पोर्टल पर अद्यतन की जाये. इसके अलावा ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के ऑनलाइन अंकेक्षण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी द्वारा यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि अंकेक्षण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न हो तथा सभी आवश्यक अभिलेख एवं साक्ष्य ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें. बैठक में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा हुई. जिन प्रखंडों व पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहां गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिये गये. साथ ही जिन स्थलों पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, वहां शीघ्र भूमि चिन्हांकन एवं निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया गया. महालेखाकार द्वारा किए गए अंकेक्षण के उपरांत दर्ज आपतियों के निराकरण की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गयी. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शेष आपतियों का समुचित उत्तर साक्ष्य सहित निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर निराकरण सुनिश्चित करें. साथ ही षष्ठम राज्य वित्त आयोग एवं पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत प्राप्त आवंटनों के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित की जा रही योजनाएं जनहित से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी होती है. अतः इनकी गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध निष्पादन अत्यंत आवश्यक है. बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद सहित सभी प्रखंडों के बीपीआरओ एवं बीडीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है