खिरियावा मोड़ के समीप दो बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की उड़ायी संपत्ति

पुलिस के लाख प्रयास और शांति के दावे के बीच चोरों का दु:साहस जारी है

By SUJIT KUMAR | November 24, 2025 5:37 PM

मदनपुर. पुलिस के लाख प्रयास और शांति के दावे के बीच चोरों का दु:साहस जारी है. बंद घरों को निशाना बनाने का क्रम भी जारी है. बेखौफ चोरों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावा मोड़ के समीप दो बंद घरों से लाखों के सामान उड़ा लिये. घटना रविवार रात की है. जानकारी मिली कि खिरियावा मोड निवासी रामजी कुमार यादव और मोहन सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. गृहस्वामी रामजी कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है. वे अपने परिवार के साथ जमुनिया गांव में शादी समारोह में शामिल होने गये थे. कमरे में रखे गोदरेज और बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने सोने के हाथ का कंगन, मांगटीका, ढोलना, दो अंगूठी, चांदी के पायल, चेन और गले की पसूली के साथ-साथ 20 हजार रुपये नकद उड़ा लिये. वहीं, रामजी कुमार यादव के घर से थोड़ी दूर पर स्थित मोहन सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी. मोहन सिंह ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के घर इटकोहिया शादी समारोह में गये थे. सोमवार की सुबह आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना दी गयी कि आपके घर का ताला टूटा है. जब वहां पहुंचे तो देखा कि घर के चार कमरों का ताला टूटा है. घर में रखे गोदरेज और ट्रंक का ताला तोड़कर नथुनी, मांग टीका, अंगूठी, कपड़े और 40 हजार नकद गायब है. इधर, पीड़ितों ने घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी गयी. सूचना पर पहुंची टीम ने घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है