27 वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार

गया जिले के चार थानों में दर्ज है मामले

By SUJIT KUMAR | April 24, 2025 4:26 PM

गया जिले के चार थानों में दर्ज है मामले

औरंगाबाद कार्यालय. पिछले 27 वर्षों फरार नक्सली सुरेंद्र रविदास उर्फ ब्रजेश जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. औरंगाबाद के अलावे गया जिले की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को बंदेया थाने को सूचना मिली कि कई कांडों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी व नक्सली को गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के जंगलडीहा एफसीआइ गोदाम के पास देखा गया है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा सूचना वाले इलाके में छापेमारी की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने बताया है कि वह 2003 में गया जिले के गुरूपा में एक वर्षीय नक्सल ट्रेनिंग कर चुका है. वैसे सुरेंद्र रविदास बंदेया थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी गौरी दास का पुत्र है.

कुख्यात नक्सली ने किया सरेंडर

पिछले 11 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली मुजाहिद हुसैन ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस की लगातार दबिश व छापेमारी के कारण मदनपुर थाना कांड संख्या 137/14 के अलावे पांच नक्सल कांडों में 11 वर्षोँ से फरार कुख्यात नक्सली मुजाहिद हुसैन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. वह मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव निवासी हुज्जत मियां का पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है