मोबाइल इवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन रवाना, मतदाता होंगे जागरूक

सोमवार को सभी प्रखंडों के लिए एक-एक मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले में प्रत्येक मतदान भवन (पीएसएल), निर्वाचक साक्षरता क्लब आदि में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (एमडीवी) के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को सभी प्रखंडों के लिए एक-एक मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन वैनों का परिचालन जिले के 1405 मतदान भवनों में किया जायेगा और एक माह के अंदर सभी भवनों में डेमोंस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. यह प्रचार-प्रसार निर्वाचन की घोषणा तक ही किया जाना है. मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन का उद्देश्य आम जनता को इवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना है ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर हर तरह की भ्रांति दूर हो तथा मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस पहल के तहत विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया की सहज जानकारी प्रदान की जायेगी. प्रायः देखा जाता है कि तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदाता बूथ पर संकोच महसूस करते हैं, लेकिन इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव प्राप्त होगा, जिससे वे मतदान दिवस पर निर्भीक और निःसंकोच होकर मतदान कर सकेंगे. इस वैन में मास्टर प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो इवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देंगे तथा मौके पर उपस्थित नागरिकों के प्रश्नों का समाधान भी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >