लीग मैच में मिठईया ने रतन बिगहा टीम को 35 रनों से हराया

AURANGABAD NEWS.गांधी युवा क्लब खिरियावां के तत्वावधान में बेरी खेल मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच मिठईया और रतन बिगहा टीम के बीच खेला गया. जिसमे मिठईया ने 35 रनों से जीत हासिल की.

By SUJIT KUMAR | December 27, 2025 4:53 PM

फोटो नंबर-7- खिलाड़ियों से मिलते गोह विधायक प्रतिनिधि, मदनपुर गांधी युवा क्लब खिरियावां के तत्वावधान में बेरी खेल मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच मिठईया और रतन बिगहा टीम के बीच खेला गया. जिसमे मिठईया ने 35 रनों से जीत हासिल की. इससे पूर्व मिठईया के कप्तान मंदीप कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मिठईया की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी रतन बिगहा की टीम निर्धारित ओवर में 107 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच मिठईया के भोला खान को दिया गया, जिन्होंने 59 रन बनाने के साथ दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिये. कार्यक्रम में गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया.उन्होंने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक मजबूती मिलती है बल्कि,मानसिक मजबूती और अनुशासन का भी सृजन होता है. खेल एकता की भावना को भी जागृत करता है. उन्होंने खिलाड़ियों को आपसी एकता और सद्भावना के साथ खेलने पर जोर दिया. साथ ही बेरी खेल मैदान की सौंदर्यीकरण व युवाओं को हमेशा मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान जिला पार्षद विकास कुमार दिव्यकीर्ति, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, आयोजक उदय शिकारी, व्यवस्थापक अभय कुमार शिकारी, दीनानाथ यादव, गजेंद्र ठाकुर, रामकेवल रजक, राहुल कुमार, रौशन कुमार, प्रिंस कुमार, रविरंजन कुमार,चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है